मुंबई: बिगबॉस सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट कोयना मित्रा जब से शो से बाहर हुई हैं, तब से वह लगातार शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साध रही हैं। इस बार उन्होंने सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद सलमान पर तीखा हमला किया और सलमान खान की फैमिली पर भी बड़ी बात कही।
कोयना ने लिखा कि मुझे हैरानी है कि सलमान खान चुप क्यों हैं। सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज की फैमिली को गाली देते हैं, लेकिन फिर सलमान खान उस गलत आदमी की साइड लेते हैं। अगर कोई अर्पिता, अलवीरा और अंकल को लेकर कुछ कहे, तो भी क्या आप उसे कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने सलमान खान से सवाल करते हुए लिखा कि क्या है जो उन्हें रोक रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शो में सिद्धार्थ और असीम के बीच जमकर कहासुनी हो गई। इस दौरान सिद्धार्थ ने असीम को गाली दी। सलमान ने सिद्धार्थ को इसे लेकर कुछ नहीं कहा, जिसके बाद कोयना ने सलमान को निशाने पर लिया।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोयना ने सलमान पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी वह सलमान खान को आड़े हाथों ले चुकी हैं। रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा था कि कोयना शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं, लेकिन सलमान पर लगातार कमेंटबाजी के बाद अब कोयना की शो में वापसी मुश्किल ही लग रही है।