
Mumbai: अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज ‘ताड़व’ (Tandav Controversy) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। तांडव वेब सीरिज पर एक सीन को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। इसी के चलते निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। लोगों को कहना है कि इस सीरीज में हिंदू देवताओं की भावनाओं को आहात किया गया, जिसको लेकर निर्मताओं ने माफी भी मांग ली है। लेकिन ये विवाद (Tandav Controversy) कम होता नजर नहीं आ रहा।
Vijay Deverakonda की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने…
इस मामले पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सीरीज के मेकर्स पर सीधा हमला बोला है और पूछा है कि क्या अल्लाह का मजाक बनाने की हिम्मत उनमें है? बात दें कंगना ट्विट करते हुए लिखा कि ”मांफी मांगने के लिए बचेगा कहां” ये सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश तो फतवा निकाल देते हैं। क्या ”अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?”
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
ये मामला हर राज्य में विवादित बना हुआ है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने ट्वीट करके कहा था, ‘जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही कर सकते। दरअसल, तांडव वेब सीरीज के रिलीज होते ही विवाद शुरु हो गया है। अली अब्बास के निर्देशन में बनी इस सीरीज को कुछ लोग पंसद कर रहे है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। कई लोग को ट्विटर पर इस सीरीज को बॉयकॉट और बैन करने को कह रहे हैं। ट्विटर पर #BanTandavNow भी ट्रेंड कर रहा है।
Tandav पर हुआ विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BanTandavNow
श्रीमान @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar @iHimanshuMehra @_gauravsolanki व सैफ अली
UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है,वो भी गाड़ी से,FIR में मजबूत धाराएं लगी हैं,तैयार रहना,धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
श्री @OfficeofUT जी,उम्मीद है आप इनके बचाव में ना आएंगे pic.twitter.com/B1hXb57dMW
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 18, 2021
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.