नई दिल्ली: पूरी दुनियाभर में आज यानि कि 25 दिसंबर को क्रिसमस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में भला बॉलीवुड सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में क्रिसमय के जश्न का दौर चल रहा है। जहां सलमान खान की बहन ने हाल ही क्रिसमस पार्टी होस्ट की, वहीं सैफ अली खान की बेटी और बेटे सारा और इब्राहिम खान ने एक खास फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में जहां इब्राहिम शर्टलैसे नजर आए, वहीं सारा फनी पोज देती नजर आईं।
सारा ने इस फोटोशूट के कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इनमें दोनों भाई-बहनों के बीच की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है। फोटो में दोनों का मस्ती भरा अंदाज देखा जा सकता है। फोटो में इब्राहिम ब्लैक टीशर्ट और जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे हैं, वहीं सारा ऑफ शॉल्डर व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में अब्राहिम शर्टलेस पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इसमें सारा शॉकिंग पोज देती हुए नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘आज कल’ में बिजी हैं। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं, इसके बाद वह कूली नं 1 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आएंगे।