Vikram Vedha First Weekend: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) ने रिलीज के बाद पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। हालांकि, फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितो ने कहा था कि ये फिल्म पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी। लेकिन फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई, और वीकेंड तक फिल्म ने 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को सोशल मीडिया पर तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई।
3 दिन में फिल्म ने कमाए 36.94 करोड़ रुपये
ऋतिक और सैफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आपको बता दें की फिल्म के पहले वीकेंड के आंकड़े सामने आ चुके हैं। विक्रम वेधा ने 3 दिनों में 36.94 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसमें शुक्रवार को फिल्म ने 10.58 करोड़ रुपये, शनिवार को 12.51 करोड़ रुपये और रविवार को 13.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
#VikramVedha fares way below expectations in its opening weekend… Needs to trend well on weekdays… Biz should get a boost on #Dussehra… Fri 10.58 cr, Sat 12.51 cr, Sun 13.85 cr. Total: ₹ 36.94 cr. #India biz. pic.twitter.com/CCJNnyl9z0
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
दशहरा पर कर सकती है अच्छी कमाई
अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म के पास गुरुवार तक कमाई करने का मौका है क्योंकि आने वाले शुक्रवार को अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज होने वाली है। वहीं गुरुवार तक दशहरा की भी छुट्टी पड़ने वाली है और इस दिन फिल्म की अच्छी कमाई के आसार है।