नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों वरुण धवन के साथ कुली नं 1 और कार्तिक आर्यन के साथ आज कल की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच नए साल के मौके पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह गुरुद्वारे, मंदिर और चर्च में दर्शन करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि सारा अली खान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सभी को हर्षित, शांतिपूर्ण, शुभ और अद्भुत नव वर्ष की शुभकामनाएं।” सारा की इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है।
सारा की लेटेस्ट तस्वीरों में वह बेहद सिंपल अंदाज में सूट में नजर आ रही हैं। वैसे सारा अक्सर सिंपल लुक में सलवार-कुर्ते में दिखाई देती हैं। उन्हें सिपंल लुक में भी काफी पसंद किया जाता है। फैंस सारा की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ ‘आज कल’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, वह ‘कुली नंबर 1’ मेंवरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। सारा की ये दोनों फिल्में साल 2020 में ही रिलीज होंगी। इससे पहले 2018 में सारा की दो फिल्में दिसंबर में रिलीज हुई थी। इनमें केदारनाथ और सिंबा शामिल थी। ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।