नई दिल्ली। वैसे तो आम लोगों की जिन्दगी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बनते-बिगड़ते रिश्तों की चर्चा तो अकसर ही सुनने को मिलती रहती है। पर कुछ रिश्ते टूटने के बाद भी एक दूसरे के लिए वही इज्जत और सम्मान देखने को मिलता है। उन रिश्तो में कड़वाहट कभी जगह नहीं ले पाती। बिल्कुल कुछ ऐसा ही रिश्ता है अभिनेता सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बीच।
दोनों का तलाक 2004 में हुआ था। वहीं, सैफ अली खान और करीना कपूर ने 2014 में शादी कर ली तो हर किसी को उनकी एक्स वाइफ अमृता का रिएक्शन जानने में दिसचस्पी थी। लोगों को जानना था की अमृता पर इस शादी से क्या फर्क पड़ा।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक-टाइगर ने मिलकर लगा दी आग, अब छिड़ जाएगी नई वॉर
हाल ही में सारा अली खान ने एक हैलो नाम की मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसे शोशल मीडिया पर लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। फोटोशूट पूरा होने के बाद मैग्जीन को इंटरव्यू दिया जहां सारा ने अपनी फैमिली से जुड़ी कई बाते साझा कीं। सारा ने ये भी बताया की जब सैफ और करीना की शादी की खबर मां अमृता ने सुनी तो वो कितनी खुश और एक्साइटेड थीं। सारा ने बताया कि जब मेरे पापा करीना से शादी करने जा रहे थे तो मुझे अच्छे से याद है कि मैं अपनी मम्मी के साथ लॉकर के पास गई और वहां से जूलरी निकालने लगी। मैंने उनसे पूछा कि मुझे कौन सा झुमका पहनना चाहिए?’
सारा ने आगे बताया कि ‘मेरी मां ने संदीप और अबु को बुलाया और कहा कि सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा सबसे सुंदर लहंगा पहने’। सारा के मुताबिक उनकी मां अमृता काफी एक्साइटेड थीं। शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ-अमृता अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें: सारा अली खान और वरुण धवन ने कुली नं. 1 के गाने की जमकर की रिहर्सल
बता दें कि सारा ने कई मौकों पर करीना कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की हैं। दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं।
वहीं सारा के वर्क फ्रंट के बारे मे बात करें तो सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सारा अली खान के साथ अभिनेता वरुण धवन नजर आने वाले हैं।