‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज, देशभक्ति से लबालब है गाना

फिल्म का टाइटल सॉन्ग इतना बेहतरीन है कि इसे अब तक यूट्यूब पर 530,923 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस टाइटल सॉन्ग में तमन्ना भाटिया और नयनतारा बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं। फिल्म सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी हैं।

0
1383

नई दिल्ली। फिल्म “सई रा नरसिम्हा रेड्डी” इन दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के जबरदस्त सीन, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी के साथ-साथ नयनतारा, तमन्ना भाटिया का जबरदस्त अंदाज आपको भी अपना दीवाना बना लेगा। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब इसका टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है।

इस गाने को टी-सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। रिलीज होने के बाद गाने को यूट्यूब पर अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म का यह टाइटल सॉन्ग बेहद दमदार है। इस गाने को सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है, इसमें म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है, गाने के लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं।

यें भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर आउट, अपनी मासूमियत से लूटा सबका दिल

हाल ही में 5 भाषाओं में रिलीज किए गए इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर जमकर शेयर किया जा रहा है। किसी भी भाषा का ट्रेलर देखने पर फिल्म में डबिंग और लिप्सिंग की खामियां दिखाई नहीं देती हैं।

“सई रा नरसिम्हा रेड्डी” पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई के रूप में जाना जाता है। फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है और ये फिल्म 2 अक्टूबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर टक्कर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच

यहां देखिए पूरा गाना:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here