नई दिल्ली। फिल्म “सई रा नरसिम्हा रेड्डी” इन दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के जबरदस्त सीन, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी के साथ-साथ नयनतारा, तमन्ना भाटिया का जबरदस्त अंदाज आपको भी अपना दीवाना बना लेगा। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब इसका टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है।
इस गाने को टी-सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया है। रिलीज होने के बाद गाने को यूट्यूब पर अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म का यह टाइटल सॉन्ग बेहद दमदार है। इस गाने को सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है, इसमें म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है, गाने के लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं।
यें भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर आउट, अपनी मासूमियत से लूटा सबका दिल
हाल ही में 5 भाषाओं में रिलीज किए गए इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर जमकर शेयर किया जा रहा है। किसी भी भाषा का ट्रेलर देखने पर फिल्म में डबिंग और लिप्सिंग की खामियां दिखाई नहीं देती हैं।
“सई रा नरसिम्हा रेड्डी” पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी की पहली लड़ाई के रूप में जाना जाता है। फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है और ये फिल्म 2 अक्टूबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर टक्कर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच
यहां देखिए पूरा गाना: