मुंबई: छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिगबॉस 13 जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सभी कंटेस्टेंट्स ज्यादा एक्टिव होते नजर आ रहे हैं। कभी सभी प्रतिभागियों का गुस्सा चरम पर होता है तो कभी ये सारे सदस्य अपने-अपने ग्रुप के साथ खूब मस्ती करते नजर आते हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आती है। इसी क्रम में रश्मि देसाई और पारस-छाबड़ा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं।
Aaj dekhiye @TheRashamiDesai ka alag andaaz jab dengi woh Salsa lessons to #ParasChhabra!
Learn Salsa with Rashami tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Ww44MSJNGB
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2019
इन दिनों शो में रश्मि और पारस के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर इन दोनों का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें रश्मि पारस को सालसा डांस करना सिखा रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म का म्यूजिक चल रहा है। इन दोनों का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने शाहरुख की तारीफों के बांधे पुल, बोले- ‘हीरो वो जो आग में कूदकर बचाए’
फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
रश्मि और पारस की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने काफी मजेदार कमेंट किए हैं। जहां फैंस रश्मि की डांस स्किल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर इन दोनों की बॉन्डिंग का क्यूट बता रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स ने लिखा कि काफी लड़ाई-झगड़े के बाद घर में कुछ अच्छा देखने को मिला है।