नई दिल्ली: लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर का गाना गाकर पॉपुलर हुई रानू मंडल अब किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनको उनके मेकअप के लिए काफी ट्रोल किया गया था। अब एक बार फिर वह एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस वीडियो में वह एक सुपरहिट मलयालम गाने को गाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
#welcome @ranumondal.offical #asianet #asianetnews #love #support #india#comedystars
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों रानू की दो वीडियो वायरल हो रही हैं। पहले वीडियो में वह एक कार्ड से गाने के लिरिक्स पढ़कर गाती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में वह एक मशहूर सिंगर के नोट्स को फॉलो कर रही हैं।
View this post on Instagram
हालांकि, वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि रानू की मलयालम गानों पर इतनी अच्छी पकड़ नहीं है, लेकिन अगर वह इस तरह के सिंगिंग शोज में जाती हैं, तो उन्हें आगे और मौके मिल सकते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया पहले ही उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दे चुके हैं। उनका गाना तेरी मेरी कहानी काफी पॉपुलर हुआ था।