बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है। दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची की निचली अदालत में दर्ज धोखाधड़ी एवं तीन करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में अमीषा अमीषा पटेल और उनके सहयोगी के खिलाफ वारंट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, अदालत ने मई में मामले का संज्ञान लेते हुए अमीषा के खिलाफ समन जारी किया था, जिसमें अमीषा को अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था।
इसे भी पढ़ेंःCM योगी ने दी सफाई, ‘खुशखबरी जल्द’ वाले अपने बयान का बताया मतलब
कोर्ट के समन के बाद अमीषा ने चार तारीखों में अपना पक्ष नहीं रखा है। लिहाजा मामले में न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत ने अमीषा एवं उनके अधिकारी कमल गुमर के खिलाफ वारंट जारी किया।
क्या है मामला ?
आरोप के मुताबिक, ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत साल 2017 में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में अमीषा पटेल मुख्य अतिथि और रांची के अजय सिंह बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे, उसी दौरान अमीषा से अजय सिंह को फिल्म में पैसे लगाने का ऑफर मिला था।
आरोप के अनुसार, अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में डेढ़ महीने के अंदर डाल दिए थे। बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म ‘देशी मैजिक’ बनाने के नाम पर हरमू निवासी अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये की ठगी की है।
अजय के हवाले से कहा गया है कि एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो उन्होंने पैसों की मांग की, जिस पर अभिनेत्री ने ढाई करोड़ रुपये देने में टालमटोल की।
हालांकि, बाद में अमीषा पटेल ने 50 लाख रुपये के दो चेक दिए जो बाउंस हो गए। जिसको लेकर अजय सिंह ने 17 नवंबर 2018 को केस दर्ज करवाया था।