
Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देशवासियों को दिवाली के अवसर पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. बता दें अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे.
आश्रम चैप्टर-2 पर विवाद जारी, डायरेक्टर और एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का पहला लुक जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा ‘इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है ‘राम सेतु’. आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं.’
बॉलीवुड के इस एक्टर ने की आत्महत्या, कुत्ते की बेल्ट से लगाई फांसी
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुमार ने फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की जानकारी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर दी है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रभु राम की तस्वीर लगी हुई है और उसक नीचे अक्षय कुमार की फोटो है. फोटो में एक्टर राम सेतु पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. फोटो पर लिखा हुआ है: ‘सच या कल्पना.’
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.