PM Modi: इस शख्स ने पांच भाषाओं में गाया ‘केसरिया’ गाना, पीएम मोदी ने कही ये बात, पढ़ें

0
160

PM Modi: बॉलीवुड की हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। वहीं, अब ये गाना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। बता दें, ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को एक शख्स ने 5 अलग-अलग भाषाओं में गाना गाया हैं। अब पीएम मोदी ने भी इस सिंगर की जमकर तारीफ की है। बता दें कि इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

 

स्नेहदीप सिंह ने 5 भाषाओं में गाया गाना

‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को यंग सिंगर स्नेहदीप सिंह ने एक नहीं, बल्कि 5 भाषाओं में गाया है। ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को मलयालम, तमिल तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाकर स्नेहहीप इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए है। इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। वहीं, पीएम नोदी ने भी स्नेहदीप की जमकर तारीफ की है। उन्होंने वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया हैं।

 

स्नेहदीप सिंह का वीडियो पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा। स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!’ पीएम मोदी के ट्वीट के बाद स्नेहदीप काफी चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ सिंगर की तारीफ हो रही है।

जानिए कौन हैं स्नेहदीप

आपको बता दें कि स्नेहदीप सिंह सिंगर, सॉन्ग और म्यूजीशियन हैं। गानों के अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी काफी शौक है। मूल रूप से पंजाबी हैं, मगर फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहते हैं। वह इसके अलावा एमटीवी मारुति शहर में रहते हैं। वह इसके अलावा एमटीवी मारुति सुजुकि कलर्स ऑफ यूथ सीजन-5 रिएलिटी/टैलेंट शो के विनर भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here