नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां के इमोशनल ट्रेक के बाद अब एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग एक तो कम जिंदगानी रिलीज हो चुका है। इस गाने में बॉलीवुड की फैमस डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही के कातिलाना डांस मूव्स नजर आ रहे हैं।
हाल ही मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने के रिलीज़ होने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में सिद्धार्थ लिखते हैं, दीवानों को अपनी धुन पर नचाने आ गई हैं नोरा फतेही। मरजावां फिल्म के गाने एक तो कम जिंदगानी में नोरा फतेही सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। साकी-साकी और दिलबर की ही तरह इस गाने में भी नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबको दीवाना बना रही हैं।
ये भी पढ़ें: कबीर सिंह फिल्म का एक ऐसा सीन जिसने शाहिद कपूर के रोंगटे खड़े कर दिए
मरजावां फिल्म के गाने ‘एक तो कम जिंदगानी’ में नोरा फतेही सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। ‘साकी साकी’ और ‘दिलबर’ की ही तरह इस गाने में भी नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबको दीवाना बना रही हैं। इस गाने को बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म मरजावां का सोन्ग ‘एक तो कम जिंदगानी’ साल 1986 में आई फिल्म ‘जांबाज’ के गाने ‘प्यार दो प्यार लो’ का रीक्रिएट ट्रेक है। इस गाने को 1986 में रेखा के ऊपर फिल्माया गया था।
ये भी पढ़ें: दशहरे के दिन ऋषि कपूर ने की ओपनर की ‘शस्त्र पूजा’, हो गए ट्रोल!
फिल्म ‘मरजावां’ को मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और ‘स्टूडेट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रितेश देशमुख इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक बौने शख्स हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर और फिल्म के गाने देखकर हर किसी को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
यहां देखिए मरजावां फिल्म का एक तो कम जिंदगानी सॉन्ग