मुंबई: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। अच्छी ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। वहीं, रविवार को फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि मरजावां ने पहले दिन 7.03 का कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरे दिन यानि कि शनिवार को फिल्म ने 7.21 की कमाई की। इस तरह से फिल्म दो दिनों में कुल 14.24 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है।
#Marjaavaan maintains strong occupancy in mass belt/single screens on Day 2… Metros/multiplexes – average on Day 1 – remain in the same range… Biz should grow on Day 3… Eyes ₹ 22 cr [+/-] weekend… Fri 7.03 cr, Sat 7.21 cr. Total: ₹ 14.24 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2019
70 करोड़ के बजट में बनी मिलाप जावेरी की ये फिल्म 2922 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और तारा के अलावा रितेश देशमुख और रकुल प्रीत भी अहम किरदार में हैं। रितेश ने बौने का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है।