मुंबई: आशिकी फेम बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जल्द ही डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं। इसी बीच मलंग का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसमें दिशा और आदित्य की फ्रेश जोड़ी बेहद कमाल लग रही है।
मलंग फिल्म का ये फर्स्ट लुक मोहित सूरी ने शेयर किया है। उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर कर आदित्य को बर्थडे विश किया है। फोटो शेयर करते हुए मोहित ने लिखा, ‘चलो वापस कुछ मस्ती भरे वक्त के लिए गोवा चलें….पागल आदि तुम्हें जन्मदिन की बधाई’।
View this post on Instagram
बता दें कि मलंग के इस फर्स्ट लुक में शर्टलेस आदित्य बंदना, सनग्लासेज के साथ बेहद कूल लग रहे हैं। वहीं, दिशा भी अलग अंदाज में दिख रही हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर काफी हद तक रितिक रोशन की फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ की याद ताजा हो जाती है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा-आदित्य के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और अमृता खानविलकर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गोवा में हुई है। ये फिल्म 14 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।