मुंबई: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा फिनाले में पहनी डेजी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस के कारण ट्रोल हुईं। इसके साथ ही Diet Sabya नाम के इंस्टा हैंडल ने माहिरा शर्मा पर आलिया भट्ट का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया है। माहिरा पर सवाल उठने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी वो काफी ट्रोल हो रही हैं।
View this post on Instagram
(By popular demand) CAPTION THIS!! 😂 . . #biggboss13 #guts #gandi #copy #dietsabya
आपको बता दें कि ऐसा गाउन माहिरा से पहले आलिया भट्ट भी पहन चुकी हैं। आलिया ने एर अवार्ड फंक्शन के लिए लाइट पीच कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इतना ही नहीं सरप्राइजिंग ये रहा कि माहिरा शर्मा ने अपने इस ड्रेस के साथ फिशलेट हेयरस्टाइल बनाया था जैसे आलिया भट्ट ने बनाया था।
सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है। वहीं इस फोटो पर लोग कमेंट्स भी कर के मजे ले रहे हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर्स ने माहिरा का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि ये तो मसला हो गया। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि माहिरा न ये सब जान बूझकर किया है। एक यूजर ने माहिरा को गरीबों की आलिया भट्च तक कह दिया।
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के फिनाले वीक में माहिरा शर्मा घर से बेघर हो गईं थीं। शो में माहिरा की पारस छाबड़ा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी। माहिरा पर आरोप भी लगाए जाते थे कि वो पारस के बिना शो में कुछ भी नहीं हैं। लोगों की इन बातों से अक्सर माहिरा को नाराज होते हुए भी देखा गया था।