New Delhi: इस साल की सबसे ज्यादा चर्चीत फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का टीजर गुरुवार देर रात को रिलीज हो गया है। हालांकि इस टीजर को केजीएफ के स्टार यश के जन्मदिन के दिन यानी आज 8 जनवरी को रिलीज होना था, लेकिन फैंस की डिमांड पर एक दिन पहले ही ‘केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) का टीजर एरिलीज कर दिया गया।
इरफान अदाकारी की वजह से है जिंदा, आज 54वां जन्मदिन
इसी बीच अब इस टीजर के रिलीज (KGF 2 Teaser) होते ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया है। यश के फैंस के बीच खलबली मच गई है। इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। बता दें कि टीजर रिलीज होने से पहले यश ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। आज यश के जन्मदिन पर उनके फैंस को गिफ्ट मिल गया है।
View this post on Instagram
टीजर (KGF 2) की बात करें तो इसमें सभी किरदारों के लुक की एक झलक दिखाई गई है। टीजर में यश, श्रीनिधि शेट्टी के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे रॉकी (यश) की मां ने उसे पाला, कैसे वो बड़ा हुआ और कैसे उनसे एक वादा किया था, जिसे अब वो पूरा करेंगे। वहीं रवीना टंडन इसमें एक सांसद के किरदार में दिखाई दे रही हैं। वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं।
उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का बंगला, कंगना के साथ ट्विटर वार जारी
टीजर को देखने के बाद यो तो साफ जाहिर हो गया है कि इस बार यश और भी ज्यादा धमाकेदार अंदाज में परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान अभी तक नहीं हुआ है।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.