
Mumbai: ग्लैमर की दुनिया को जीने की चाह किसे नही होती, लेकिन इस दुनिया को जीने के लिए जिंदगी में बहुत कुछ खोना और पाना होता है। टीवी से रिएलिटी शो और फिर बॉलीवुड फिल्मो तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फैंस के बीच काफी चर्चा में चल रहीं हैं। दरअसल, हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना (Hina Khan) ट्रेडिशनल लहंगा पहने हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही वो चशमा लगाते हुए नजर आ रही हैं।
कंगना को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में उनका लुक इतना फ्रेश लग रहा है कि फैंस देखकर दीवाने होते जा रहे हैं। शेयर की गई फोटो में वह पिंक और ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे (Glamours Look) में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ हिना ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है। वहीं उनका सिंपल मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत और फ्रेश फील करा रहा है। वहीं लहंगे के साथ हिना ने चश्मा भी लगाया है जो काफी अच्छा लग रहा है।
दिलजीत के साथ अब कंगना ने इस एक्ट्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात…
View this post on Instagram
आपको बता दें हिना खान (Hina Khan) अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा से सर्तक रहती है। यही वजह है कि उनकी फिटनेस आज भी बरकरार है। हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ ‘बिग बॉस 14′ में बतौर सीनियर नजर आईं थीं। फैंस को शो के दौरान हिना का गेम काफी पसंद भी आया था। वहीं इसी साल हिना की वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2′ रिलीज हुई थी। इन सब के बीच टीवी के फेमस शो नागिन के चौथे सीजन में भी नजर आ दी थीं। हिना खान ने अपने टीवी करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से किया था। वहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में भी काम किया है।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.