मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर शाहरुख के तमाम चाहने वाले उनके फैंस और करीबी दोस्त उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाहरुख को जन्मदिन विश करने वालों में करण जौहर का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने एक लेटर लिखकर अपने अजीज दोस्त को बर्थडे विश किया है।
वैसे तो सभी जानते हैं कि शाहरुख और करण जौहर बहुत अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में करण का अनोखे और स्पेशल तरीके से शाहरुख को विश करना तो बनता है और करण ने ऐसा किया भी। करण ने शाहरुख के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल लेटर लिखा। इस लेटर में उन्होंने शाहरुख के लिए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं।
करण ने शाहरुख के साथ अपनी कई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई शाहरुख… मुझे नहीं लगता है कि कुछ रिश्तों को बयां करने के लिए शब्द काफी होते हैं। खास तौर से वो रिश्ते जिनमें बहुत ज्यादा खामोशी होती है। जैसे मुझे भाषण देने वाला वो टीचर जिसे मैं अपने परिवार का हिस्सा कह सकता हूं।”
करण ने भावुक होते हुए अपने लेटर की आखिरी लाइन में लिखा, “मैं तुमसे उतना प्यार करता हूं जिसे तुम कभी भी नहीं जान पाओगे। तुम्हारे होने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।” शाहरुख को लिखे गए करण के इस लेटर को काफी पसंद किया जा रहा है।