नई दिल्ली: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में काइली जेनर टॉप पर हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में जगह पाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार 52वें नंबर पर हैं।
काइली जेनर
इस लिस्ट में 590 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ किम कर्दाशियां की सौतेली बहन काइली जेनर पहले नंबर पर हैं।
कान्ये वेस्ट
170 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ दूसरे नंबर पर काइली के जीजा और किम कर्दाशियां के पति कान्ये वेस्ट हैं।
रॉजर फेडरर
तीसरे नंबर पर मशहूर टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लिस्ट में चौथे नंबर पर मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
जोनस बदर्स
फोर्ब्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाई जो और केविन के बैंड जोनस ब्रदर्स 68.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ ये 20वें नंबर पर हैं।
अक्षय कुमार
बात करें अक्षय कुमार की तो वह 48.5 मिलियन डॉलर्स के साथ लिस्ट में 52वें नंबर पर है। इसके साथ ही वह लिस्ट में स्थान पाने वाले इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं।