Trailer: अक्षय-करीना की गुडन्यूज का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- फिल्म सुपरहिट है बॉस

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने में काफी मजेदार है। एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0
1104

मुंबई: अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने में काफी मजेदार है। एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म से अक्षय और करीना की जोड़ी 10 साल बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक कर रही है। आखिरी बार ये दोनों कमबख्त इश्क में साथ नजर आए थे। फिल्म गुड न्यूज में भी दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है।

अक्षय करीना के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर अभी से दर्शकों के बीच फिल्म का काफी बज़ देखने को मिल रहा है। अक्षय करीना के फैंस तो अभी से फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं।

कहानी
कहानी की बात करें तो ट्रेलर देखकर समझ आता है कि ये फिल्म विट्रो फर्टिलाइजेशन IVF टेक्नॉलोजी पर आधारित है। दिलजीत-कियारा, अक्षय-करीना के बीच एक ऐसा कन्फ्यूजन होता है, जो फिल्म का आधार है। दरअसल, सरनेम एक होने के कारण करीना में दिलजीत का और कियारा में अक्षय का स्पर्म ट्रांसफर हो जाता है और स्पर्म के इस अदला-बदली से ही कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं, जो काफी मजेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here