
Mumbai: अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत बिना किसी डर के अपने विचार फैन्स के साथ शेयर करती हुई नजर (Dhaakad Teaser) आती है। कंगना यूं तो किसी भी मामले पर बात कर सकती हैं।
Tandav पर हुआ विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BanTandavNow
लेकिन कंगना ज्यादातर फिल्मों, राजनीति और समाज के बारे मे अपने बिचार रखती है। इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त (Dhaakad Teaser) हैं। वैसे तो कंगना कोशिश करती हैं कि अपनी फिल्मों में सब कुछ खुद से करे। लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं ने कंगना की बात न मानने का फैसला कर लिया है।
दरअसल, कंगना इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभाने वाली हैं जिसको निभाने के लिए उन्हें कुछ खतरनाक स्टंट (Dhaakad Teaser) करने की भी जरूरत पड़ेगी। लेकिन, कंगना अपने स्टंट को खुद नहीं करेंगी बल्कि उनकी स्टंट को डुप्लिकेट किरदार की मदद लेनी होगी।
View this post on Instagram
बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह एक बार बड़े पर्दे पर भी अपना धाकड़पन दिखाती नज़र आएंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें कंगना रनौत एक अलग अवतार में नज़र आएंगी। आज फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
मास्टर ने Foreign तक मचाया धमाल, फिल्म हुई रिलीज
बता दें ये फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लॉकडाउन के दौरान देश भर के थियेटर बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्में सिनेमाघरों में भी रिलीज होने लगी हैं। खास बता ये है कि जो पोस्टर आज रिलीज हुआ है उसमें कंगना रनौत के हाथ में तलवार है और आस-पास हर तरफ खून दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में कंगना दुश्मनो को मौत के घाट उतारते हुए नजर आएगी।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.