सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर जारी, ये हैं शानदार डायलॉग्स…

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें सलमान खान अपनी दबंग 1 की तरह चुलबुल पांडे की भूमिका में रहेंगे।

0
1154
Salman Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें सलमान खान अपनी दबंग 1 की तरह चुलबुल पांडे की भूमिका में रहेंगे।

दबंग 3 के ट्रेलर से ही अंदाजा लगायाजा सकता है कि फिल्म की कहानी सलमान के फैंस को खूब पसंद आएगी। ट्रेलर में सलमान के डायलॉग से कहानी का पूरा अंदाजा लग रहा है कि फिल्म कैसी होगी। बता दें कि फिल्म दबंग 3 में ये शानदार 5 डायलॉग्स हैं।

1.एक होता है पुलिस वाला, एक होता है गुंडा हम कहलाते हैं पुलिसवाला गुंडा

  1. कोई दबंग पैदा नहीं होता उसके पीछे एक कहानी जरूर होती है

3. व्यक्तिगत दुश्मनी है, बदला तो हम लेंगे ही

4. नाराजगी इस बात की नहीं है कि तुम घर में घुसे, नाराजगी तो इस बात की है तुम हमारे घर में घुसे जब हम घर में नहीं थे।

5. मारेंगे भी हम, बचाएंगे भी हम ये तुम्हारी आत्मा देखेगी और घंटा कुछ नहीं कर पाएगी।

गौरतलब है कि फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर में रिलीज होगी। सलमान खान ने फिल्म के लिए  तैयारियां कर ली हैं।

सलमान ने दबंग 3 के लिए अपना वजन घटाया है। दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं किच्चा सुदीप के किरदार का नाम बल्ली रहेगा।

जानकारी के अनुसार, इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। फिल्म में फैंस को एक बार फिर से चुलबुल पांडे और रज्जो का रोमांस देखने को मिलेगा। दबंग 3 में एक्शन और ड्रामा है। मालूम हो कि दबंग फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here