मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुचर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 रिलीज हो गई है। लंबे समय से सलमान के फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब जबकि फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के फर्स्ड डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
जानकारी के मुताबिक दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग 3 ने पहले दिन उम्मीद से कहीं कम 24.5 करोड़ का बिजनेस किया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म पहले दिन लगभग 40 करोड़ का बिजनेस करेगी, लेकिन फिल्म को उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिला।
#OneWordReview…#Dabangg3: ENTERTAINING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#ChulbulPandey is back with a bang… #Dabangg3 is an out-and-out #Salman show… #PrabhuDheva focusses on mass and masala… Interval block and climax fight terrific… #KichchaSudeepa excellent. #Dabangg3Review pic.twitter.com/idpr1qiuZD— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2019
रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म को देशभर में CAA को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों से नुकसान हुआ है और आगे भी हो सकता है। वैसे जानकारों की मानें तो भले ही कई राज्यों में धारा 144 लागू की गई हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि सलमान की हिट सीरीज दबंग के इस पार्ट का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि दबंग 3 में चुलबुल पांडे के दबंग बनने के पीछे की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी चुलबुल की पत्नी यानी कि रज्जो के किरदार में नजर आई हैं। वहीं, सईं मांजरेकर चुलबुल की प्रेमिका की भूमिका में दिखाई दी हैं। सुदीप किच्चा इस फिल्म में विलेन के किरदार में हैं।