विद्युत की कमांडो 3 को मिला दर्शकों का प्यार, पहले दिन की अच्छी कमाई

बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की कमांडो 3 इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। कमांडो 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है।

0
2260

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की कमांडो 3 इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। कमांडो 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमांडो 3 के पहले दिन के बिजनेस की जानकारी दी। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, ‘कमांडो 3 की ओपनिंग अच्छी हुई है। 29 नवंबर शुक्रवार को रिलीज कमांडो 3 ने पहले दिन 4.74 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि एक अच्छी शुरुआत है।’

आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी कमांडो 3 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ-साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन ने अहम भूमिका निभाई है। हरा बार की तरह इस बार भी विद्युत के दमदार एक्शंस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here