हैदराबाद गैंगरेप: एक्टर चिरंजीवी ने की दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग, दिया ये मैसेज

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और बाद में निर्ममता से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इस घटना पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। अब दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

0
1118

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और बाद में निर्ममता से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इस घटना पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। अब दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘ये तारीफ की बात है कि बहुत कम समय में चारों आरोपियों को धर दबोचा गया है। अब सड़क पर फांसी देना बिलकुल सही तरीका है उन लोगों में खौफ पैदा करने का, जो इस तरह की सोच रखते हैं। पिछले दो-तीन दिनों में लड़कियों के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटनाएं दिल दुखाने वाली हैं। देश में लड़कियों के लिए एक असुरक्षा और डर का माहौल बन गया है।’

https://www.instagram.com/tv/B5gw5JiH72N/?utm_source=ig_web_options_share_sheet

उन्होंने कहा, ‘मैं एक पिता के तौर पर मैं इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देता हूं जैसे मन में आती हैं। इस तरह के क्राइम करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इनमें डर फैलना चाहिए। फांसी दी जानी चाहिए। ये बहुत जरूरी है कि ऐसे मुजरिमों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इसके अलावा जल्द से जल्द इन्हें सजा मिलनी चाहिए।’

अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने लड़कियों को मैसेज देते हुए कहा, ‘अपने फोन्स में 100 नंबर सेव कर लीजिए। इसके अलावा अपने फोन्स में हॉक आय एप्लीकेशन इंस्टाल कर लीजिए। अपने फोन पर शी टीम बटन दबाइए और तेलंगाना पुलिस आप तक पहुंच जाएगी। पुलिस और तकनीक का इस्तेमाल करिए। महिलाओं की सुरक्षा करना और उन्हें सम्मान देना हर किसी की जिम्मेदारी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here