जयललिता की बायोपिक में ऐसा है कंगना का लुक, देखकर रह जाएंगे हैरान…

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa Biopic) पर बायोपिक फिल्म बन रही है। इस बायोपिक फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मेन रोल में नजर आएंगी। इससे पहले उनकी तस्वीर आई है, इस तस्वीर में कंगना का लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

0
1063
Kangana Ranaut

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa Biopic) पर बायोपिक फिल्म बन रही है। इस बायोपिक फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मेन रोल में नजर आएंगी। इससे पहले उनकी तस्वीर आई है, इस तस्वीर में कंगना का लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

Kangana Ranaut’s frist look of film #Thalaivi.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। अब इस फिल्म में उनके लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दिलचस्प है कि इस तस्वीर में कंगना रनौत को पहचान पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। उनके लुक पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बहार सी आ गई है। उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जयललिता (Jayalalithaa Biopic) की बायोपिक के रंग में पूडूबी थीं कि उन्होंने अपने मनाली वाले घर को पूरी तरह से डांस स्टूडियो में बदल दिया था।

मालूम हो कि फिल्म ‘थलाइवी’ में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa Biopic) की बायोपिक का नाम नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। ये फिल्म सिनेमा घरों में 26th June, 2020 को रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय कर रहे हैं। इस साल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दो फिल्में, ‘मणिकर्णिका और द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here