बॉलीवुड के एक्टर और हीमैन के तौर पर मशहूर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी आज भी रिलेशनशिप्स गोल देती नजर आती है। इस कपल का बेशुमार प्यार जग जाहिर है। लेकिन इन दोनों के बीच का एक ऐसा पहलू भी हैं जिसे शायद ही कुछ लोग जानते होंगे। दरअसल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच प्यार और शादी का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था।
मालूम हो कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं, ऐसे में हेमा ने धर्मेंद्र संग अपने रिश्ते और उनकी पहली पत्नी के बारे में खुलासा किया है। वैसे तो हेमा मालिनी अक्सर अपने निजी जीवन पर बात करने से बचती दिखाई देती रहीं हैं। लेकिन हाल ही में हेमा ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की है।
बता दें कि एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में बात की। धर्मेंद्र के बारे में हेमा ने कहा- ‘जिस वक्त मैंने पहली बार धरम जी को देखा था तभी मुझे अहसास हो गया था कि वो सिर्फ मेरे लिए बने हैं, मैंने उनके साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करने का फैसला कर लिया।’
हेमा ने आगे धर्मेंद्र के बारे में कहा- ‘धरम जी कहते हैं कि उन्हें पैरों में बहुत दर्द है। मुझे लगता है कि हम बूढ़े होते जा रहे हैं। लेकिन हमारा एक-दूसरे पर भरोसा पहले की तरह बना हुआ है। गौरलब है कि धर्मेंद्र हाल ही में डेंगू से रिकवर हुए हैं।
हेमा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं नहीं चाहती थी कि हमारी शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा हस्तक्षेप महसूस नहीं किया। मैंने धर्मेंद्र से शादी की लेकिन कभी उन्हें उनकी पहली फैमिली से अलग नहीं किया।’
उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र और हेमा फिल्म सीता और गीता, शोले , ड्रीम गर्ल जैसी सुपरहिट फिल्में एक साथ कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान जब हेमा से उनकी खूबसूरती के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा- ‘क्या ब्यूटी? क्या सीक्रेट? मैंने कभी अपने आप को खूबसूरत नहीं सोचा। वो तो दूसरे लोग हैं जो बताते रहते हैं कि मैं खूबसूरत हूं। तब मैं सोचती हूं क्या मैं सच में खूबसूरत हूं? मुझे लगता है खूबसूरत रहने का सीक्रेट है… इसके बारे में बिल्कुल भी ना सोचना।’