सदाबहार बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम (Tabassum) का 78 की उम्र में निधन हो गया है,उनके जाने से बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में शोक का माहौल है उनकी बेटे होशांग गोविल (Hoshang Govil) ने सोशल मीडिया (Social Media के जरिए इस बात की जानकारी दी है, और बताया कि 18 नवंबर की शाम को तबस्सुम (Tabassum) ने आखिरी सांस ली है। लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए इसलिए यह जानकारी शनिवार रात 7: 05 के आस-पास दी गई।
बेटे होशांग गोविल ने बताया- तबस्सुम (Tabassum) का निधन कल रात 8 बजकर 40 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) से हुआ। वह बिल्कुल ठीक थीं। दस दिन पहले हमने शूटिंग भी की थी। हम अगले हफ्ते शूटिंग भी करने वाले थे। यह सब अचानक से हो गया। उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम (Gastric problems) थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया था। उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दो मिनट के अंदर दो कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आए थे।
साथ ही रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी अपनी भाभी तबस्सुम (Tabassum) गोविल के निधन पर दुख जताया है। अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा, ‘मैं ज्यादा नहीं बोल पाउंगा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ बता दें कि तबस्सुम की शादी अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से की थी। इस हिसाब से अरुण गोविल उनके देवर हुए।
बॉलीवुड के डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभिनेत्री तबस्सुम (Tabassum) गोविल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, हम बचपन में उनके दूरदर्श पर आने वाले शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन देखा करते थे।’
अभिनेता रणवीर शोरी (Ranvir Shorey) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बचपन की एक और धरोहर चली गई। पहला चैट शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन मुझे ठीक से याद है। तबस्सुम (Tabassum) जी को देखकर हमेशा ही अच्छा लगता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।