नई दिल्ली। अधिकांश बॉलीवुड हस्तियों ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों को दुर्गा पूजा और दशहरा समारोह की अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभकामनाएं दीं। अभिनेता ऋषि कपूर ने अलग अंदाज में त्योहार की बधाई देने के चक्कर में शस्त्र पूजन को एक नया मोड़ दे दिया। उन्होंने विजयदशमी पर ‘शस्त्र पूजा’ के तौर पर बोतल खोलने वाले ओपनर की पूजा की हैंl विजयदशमी के दिन हथियारों की सफाई और पूजा की जाती हैं।
ऋषि ने अपने ‘शस्त्र पूजा’ की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गयाl पारंपरिक ‘सिंदूर’ और ‘चंदन तिलक’ के साथ एक बोतल खोलने वाले ओपनर की तस्वीर पोस्ट करते हुए, ऋषि ने ट्वीट कर लिखा कि हैप्पी दशहरा! त्योहारों का सीजन शुरू होता है। हथियार का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें।
Happy Dusserah! Festive season begins. Use weapon responsibly ? pic.twitter.com/69YFNGvtJQ
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 8, 2019
ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी एक्सट्रेस वीना मलिक को दिया ऐसा जवाब, हो गई बोलती बंद
इसके बाद ऋषि कपूर को जमकर ट्रोल किया गयाl एक यूजर ने लिखा कि बोतलें खुलने में पूरा आर. के. स्टूडियो बिक गयाl
बोतलें खुलने में पूरा RKstudio बिक गया पर धर्म का मज़ाक उड़ाने की खाज़ नही गयी???
— Pratik Karpe (@pratikkarpe55) October 8, 2019
तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर आपसे ऐसे ट्वीट की अपेक्षा नहीं हैंl
ये दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है इसने न जाने कितने घरों को बर्बाद किया है।
— Devashish Chauhan (@devashish0001) October 8, 2019
ऋषि हाल ही में पत्नी नीतू के साथ इटली छुट्टी मनाने गए और उन्होंने वहां से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ऋषि हाल ही में अमेरिका में 11 महीने बिताने के बाद भारत वापस आए हैंl वह अमेरिका कैंसर के इलाज के लिए गए थे। बेटे रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका आलिया भट्ट उन्हें नियमित रूप मिलने जाया करती थींl इसी बीच कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी उनसे भेंट की थींl
ये भी पढ़ें: कबीर सिंह फिल्म का एक ऐसा सीन जिसने शाहिद कपूर के रोंगटे खड़े कर दिए