मुंबई: बिगबॉस के घर में शुरू से ही मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही रश्मि देसाई अब घर में कमजोर और अकेली नजर आ रही हैं। अब रश्मि ने बिगबॉस और अपने फैंस से अपने दिल की बात कही है। उन्होंने अपने फैंस से उनका प्यार और आशीर्वाद मांगा है।
सोशल मीडिया पर बिगबॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में रश्मि अपने मन की बात बिगबॉस और अपने फैंस से कर रही है। रश्मि इस वीडियो में कहती हैं कि आपके मन में जो आया आपको कहने का हक है इस शो में, लेकिन ऐसा नहीं है आपको सही चीजें सही तरीके से करनी हैं। रश्मि आगे कहती हैं- जनता वोट्स दे मुझे, आशिर्वाद दे, प्यार दे, ये बहुत जरूरी है।
Ghar ke tanaav mein @TheRashamiDesai share kar rahi hai #BiggBoss se apni dil ki baatein!
Watch #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/vaQ9zFzxdM
— COLORS (@ColorsTV) November 23, 2019
बता दें कि जब से रश्मि दोबारा घर में आई हैं, तब से वह कुछ खोई-खोई सी लगती हैं। उनके इस तरह के व्यवहार को देखते हुए घरवालों ने उन्हें कंफ्यूज पर्सन करार दे दिया है। अब घरवालों की इन्हीं बातों से रश्मि कुछ परेशान सी लग रही हैं। उन्होंने वीडियो में भी कहा है कि उन्हें इस तरह की बातों से काफी फर्क पड़ा है।