मुंबई: बिगबॉस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कभी शहानाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का रोमांस तो कभी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई, बिगबॉस में लगातार कंटेंस्टेंट के बनते-बिगड़ते रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब ट्विटर पर एक नया ही हैशटैग चल रहा है, जिसमें असीम रियाज को बिगबॉस सीजन 13 का विनर बताया जा रहा है।
बता दें कि असीम ने शो में अपने अब तक की परफॉर्मेंस के आधार पर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उनका समर्थन किया है। उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए ट्विटर पर #AsimRiazForTheWin ट्रेंड कर रहा है।
People are trying HARD to intimidate #AsimRiaz and make him look bad.
Apparently, there is nothing left for these people to give anything to this show, apart from aggression, temper and bullying. #AsimRiazForTheWin #AsimWinningHearts https://t.co/yxmK81Nn4d— Priya_K (@Priya_1604) December 27, 2019
दरअसल, क्रिसमस के मौके पर प्रसारित बिगबॉस के एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने असीम को वेटर बुलाया था। सिद्धार्थ का ये इस तरह का बिहेवियर किसी को पसंद नहीं आया। तभी से फैंस असीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इस तरह असीम के फैंस पहले ही उन्हें शो का विनर मान चुके हैं।