इस दिन होगा Bigg Boss 13 का फिनाले, सलमान की जगह ये करेंगे होस्ट !

बिग बॉस सीजन 13 में लगातार नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से शो इन दिनों बेहद दिलचस्प हो गया है। शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि इस बार शो की टीआरपी में भी उछाल आया और ये सीजन बिगबॉस के इतिहास का अब तक का सबसे हिट सीजन रहा है। इसकी जानकारी शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दी गई।

0
993

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 13 में लगातार नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से शो इन दिनों बेहद दिलचस्प हो गया है। शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि इस बार शो की टीआरपी में भी उछाल आया और ये सीजन बिगबॉस के इतिहास का अब तक का सबसे हिट सीजन रहा है। इसकी जानकारी शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दी गई।

बताया जा रहा है कि शो की लोकप्रियता को देखते हुए ही शो को करीब 5 हफ्ते तक एक्सटेंड कर दिया गया है। पहले शो का फिनाले एपिसोड 14 जनवरी को प्रसारित होना था, लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 या 16 फरवरी को हो सकता है।

इसी बीच खबर आई है कि बिगबॉस के आगे बढ़ने पर फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी। क्योंकि सलमान खान अपनी डेट्स ‘राधे’ फिल्म को दे चुके हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी या फिनाले तक सलमान खान ही शो के होस्ट बने रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here