नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 13 में लगातार नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से शो इन दिनों बेहद दिलचस्प हो गया है। शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि इस बार शो की टीआरपी में भी उछाल आया और ये सीजन बिगबॉस के इतिहास का अब तक का सबसे हिट सीजन रहा है। इसकी जानकारी शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दी गई।
बताया जा रहा है कि शो की लोकप्रियता को देखते हुए ही शो को करीब 5 हफ्ते तक एक्सटेंड कर दिया गया है। पहले शो का फिनाले एपिसोड 14 जनवरी को प्रसारित होना था, लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 या 16 फरवरी को हो सकता है।
GRAND FINALE on February 15
As per the buzz, Host Salman Khan, who has his dates packed for the shooting schedule of Radhe, might opt-out.
Choreographer-filmmaker Farah Khan will most likely step into his shoes for the remaining period.Retweet If you Want @BeingSalmanKhan
— #BiggBoss_Tak?️ (@BiggBoss_Tak) November 30, 2019
इसी बीच खबर आई है कि बिगबॉस के आगे बढ़ने पर फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी। क्योंकि सलमान खान अपनी डेट्स ‘राधे’ फिल्म को दे चुके हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी या फिनाले तक सलमान खान ही शो के होस्ट बने रहेंगे।