BB13: बिगबॉस के घर में एक बार फिर वापसी को तैयार देवोलीना, एक्ट्रेस ने की पुष्टि

बिगबॉस सीजन 13 से बैक पेन की वजह से अचानक घर से बाहर हुई कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही बिगबॉस के घर में एक बार फिर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

0
1074

मुंबई: बिगबॉस सीजन 13 से बैक पेन की वजह से अचानक घर से बाहर हुई कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही बिगबॉस के घर में एक बार फिर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

बता दें कि बिगबॉस के घर में एक टास्क के दौरान देवोलीना को बैक में चोट लग गई थी। चोट गंभीर थी, जिसकी वजह से देवोलीना को इलाज कराने के लिए घर से बाहर जाना पड़ा। जब देवोलीना इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं, तो इस पर संदेह था कि देवोलीना शो में वापसी करेंगी या नहीं, लेकिन अब खुद देवोलीना ने शो में वापसी की खबर की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें Bigg Boss 13: सिद्धार्थ नहीं ये सदस्य बना सीजन 13 का स्टार कंटेस्टेंट

देवोलीना ने कहा कि वह जब घर से बाहर आ रही थीं तो शो के होस्ट सलमान खान ने कहा कि घर में दमदार वापसी करना। जो हुआ वो भाग्यवश हुआ, लेकिन अब मैं बिलकुल ठीक हो गई हूं और एक बार फिर घर में वापस जाने के लिए तैयार हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here