
Mumbai: ”तांडव” (BanTandavNow) रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही विवाद शुरु हो गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर अभिनय कर रहे हैं। इस सीरीज को अमेजन प्राइम में आसानी से देखा जा सकता है। अली अब्बास के निर्देशन में बनी इस सीरीज को कुछ लोग पंसद कर रहे है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। कई लोग को ट्विटर पर इस सीरीज को बॉयकॉन और बैन करने को कह रहे हैं। ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है।
मास्टर ने Foreign तक मचाया धमाल, फिल्म हुई रिलीज
Tandav on @PrimeVideoIN. Directed by @aliabbaszafar.
A hardcore anti-hindu agenda converted into a web series. Shri Ram and Shiva openly abused and ridiculed. Shiva says “What The Fcuk”.
THEY HATE HINDUS, AND HINDUS PROMOTE THEIR SHOWS.#UninstallAmazonPrimeVideo pic.twitter.com/RcZu7PtQq4
— Secularism Of Bollywood (@SecularBolly) January 14, 2021
इस फिल्म का विवादित क्लिप जमकर वायरल (BanTandavNow) हो रहा है। सीरीज के मेकर्स के साथ ही जीशन अयूब को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को टारगेट करते हैं। अगर ऐसा किसी और धर्म के लिए किया होता देश में बवाल मच जाता या सीरीज को चलाने के लिए मंजूरी नहीं मिलती।
खुशखबरी! विराट और अनुष्का बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी
Dear @PrimeVideoIN , why u spent so much on #Tandav just to support JNU tukde tukre gang?? Please stop doing propaganda in the name of creativity and art @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar #TandavOnPrime #BoycottTandav #Tandav pic.twitter.com/Dma6WEXC0r
— KING KANE (@kingkane05) January 15, 2021
बता दें ”तांडव” वेब सीरीज (BanTandavNow) 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। 9 एपिसोड के साथ आई इस सीरीज में तिग्मांशू धूलिया भी नजर आए हैं। हालांकि उनके कैरेक्टर की पहले ही एपिसोड में मौत हो जाती है। इन दिग्गज सितारों के अलावा गौहर खान, डीनो मोरिया, अनूप सोनी जैसे सितारे भी नजर आए हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है। बता दें कि जफर अली अब्बास ने ही टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.