B’day special: अर्जुन कपूर ने खास तस्वीर शेयर कर मलाइका को किया बर्थडे विश, फैन ने किया ये सवाल

अपनी बेहतरीन फिटनेस को लेकर अपनी सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा 23 अक्‍टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

0
1339

मुंबई। अपनी बेहतरीन फिटनेस को लेकर अपनी सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा 23 अक्‍टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मलाइका के जन्मदिन पर उनके तमाम करीबी दोस्तों और चाहनेवालों ने बधाई दी है। इस मौके पर अर्जुन कपूर ने मलाइका को बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में अर्जुन कपूर मलाइका को किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में मलाइका जहां ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही हैं, वही अर्जुन भी काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग कमेंट करके मलाइका को बर्थडे विश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स अर्जुन और मलाइका के रिश्ते को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए पूछा, ‘क्‍या ये हमारी भाभी हैं भैया? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रब ने बना दी जोड़ी’।

ये भी पढ़ें- B’day special: 12वीं में टॉपर रहीं परिणीति राष्ट्रपति से हो चुकी हैं सम्मानित, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

बता दें कि अर्जुन और मलाइका अक्सर सात में स्पॉट किए जाते है। इस वजह से बॉलीवुड गलियारों में इनके रिश्ते को लेकर काफी चर्चा की जाती है। वैसे भले ही इन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को अभी पब्लिकली रिवील न किया हो, लेकिन इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते हुए बनती है।

बात करें मलाइका के बर्थडे बैश की तो मलाइका ने अपने दोस्तों के लिए कल रात एक पार्टी रखी। इस पार्टी में उनकी बेहद करीबी करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अक्षय कुमार, करण जौहर, जाह्नवी कपूर, अनन्‍या पांडे, अर्जुन रामपाल जैसे तमाम सितारे शामिल हुए। अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ इस पार्टी को को-होस्‍ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here