नई दिल्ली। मजेदार कैरक्टर पोस्टर्स और कॉमिडी से भरपूर ट्रेलर के बाद अब ‘हाउसफुल 4’ का पहला गाना भी रिलीज हो गया नया है, जिसे देख यकीनन आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे। गाने का टाइटल ‘एक चुम्मा’ है। फिल्म के अलावा इस गाने में भी आपको कॉमिडी की भी झलक देखने को मिलेगी।
यह गाना लंदन में 5 अलग-अलग लोकेशंस में शूट हुआ है। इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया है सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका टांगड़ी ने और लिरिक्स समीर अनजान के हैं। इस गाने में सभी ऐक्टर अपनी-अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मर्दानी बनकर फिर सामने आईं रानी मुखर्जी, टीजर में दिखा दमदार
‘हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां फिल्म की स्टारकास्ट को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा। इस तरह फिल्म में कॉमेडी का छौंक लगाने की भरपूर कोशिश की गई है।
ये भी पढ़ें: सारा अली खान और वरुण धवन ने कुली नं. 1 के गाने की जमकर की रिहर्सल
यहां सुने गाना: