नई दिल्ली। ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार समय के बड़े पाबंद हैं। इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल एकसाथ मिलकर फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं। तीनों ऐक्टर्स दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इन ऐक्टर्स का मजेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, रितेश ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह बॉबी के साथ अक्षय की टांग खींचते नजर आ रहे हैं।
Kahan hai @akshaykumar … #HouseFull4 pic.twitter.com/bi1Jmem9px
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 16, 2019
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने चूमे पूजा हेगड़े के सैंडल, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
वीडियो में वे कहते हैं कि अक्षय जिस तरह समय के पाबंद होने का दावा करते हैं, वैसे वह नहीं हैं। ऐक्टर्स बताते हैं कि वे सुबह 7.30 बजे ही सेट पर पहुंच गए लेकिन अक्षय कहीं नहीं दिख रहे हैं।
Sundiyon, don’t worry yahan hai Akshay Kumar…on time for the shift time ? @Riteishd @thedeol #Housefull4 pic.twitter.com/TCG9leGoJI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2019
इसके बाद अक्षय ने वीडियो का जवाब वीडियो से ही दिया। इसमें उन्होंने बताया कि शूट का टाइम 9 बजे से था और वे लोग ही जल्दी पहुंच गए हैं। अक्षय दोनों को सलाह देते हैं कि अगर वे जल्दी पहुंच गए हैं तो उन्हें लाइट फिक्स करने का काम कर सकते हैं और उनके आने तक कैमरा सेट कर सकते हैं।