Aishwarya At Cannes 2022: यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का कोई भी जवाब नहीं है, सब उनके खूबसूरती के कायल हैं। हर साल की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल भी कान्स फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा। जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स के कारपेट पर वॉक किया तो लोग उन्हें देखते ही रह गए।
क्या है सूट की कीमत ?
कान्स फेस्टिवल से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya At Cannes 2022) के अब तक दो लुक्स सामने आ चुके हैं। लेकिन ऐश्वर्या के पिंक सूट वाले लुक को देखकर फैन्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐश्वर्या के इस पिंक सूट कीमत कितनी होगी? कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने दिस पिंक सूट को पहना था उसकी कीमत लाखों में है।
View this post on Instagram
कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय जिस सूट को पहनकर आई थीं वो Valentino का है। इस सूट के ब्लेजर की कीमत वेबसाइट पर $ 3,600.00 है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 2,79,595 रुपये हैं।
एश्वर्य़ा ने अपने ब्लेजर के साथ जिस पैंट को टीम अप किया गया था अब उसकी कीमत हम आपको बता देते हैं। डबल कॉम्पैक्ट ड्रिल पैंट की कीमत $ 1,690.00 है, जो भारतीय रकम के हिसाब से 1,31,300 रुपये की है। कुल मिलाकर एश्वर्य़ा राय ने कान्स में 4 लाख के आस-पास वाली कीमत का पिंक सूट पहना था।