मुंबई: बॉलीवुड सितारे अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर होते हैं। कई बार इन फिल्मी सितारों को ड्रेस के लेकर निशाने पर ले लिया जाता है, तो कई बार अपनी पोस्ट को लेकर ये सितारे ट्रोल हो जाते हैं। इस कड़ी में अब अभिषेक बच्चन ट्रोलर्स के शिकार बने हैं।
दरअसल, सोमवार को अभिषेक बच्चन ने एक बहुत ही अच्छा मोटिवेशनल कोट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन एक यूजर को ये अच्छा नहीं लगा और उसने अभिषेक बच्चन को बेरोजगार बोल दिया। यूजर ने कमेंट में लिखा कि जो व्यक्ति सोमवार को इतना खुश रहे, उसे आप क्या कहेंगे। बेरोजगार ?
#MondayMotivation #Believe pic.twitter.com/vmiqX0EcnY
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 4, 2019
यूजर के इस कमेंट पर अभिषेक बच्चन ने लिखा कि नहीं, मेरी नजरों में उसे ऐसा व्यक्ति कहेंगे जिसे हर वो काम करना पसंद है, जो वह कर रहा है। अभिषेक के इस जवाब को उनके फैंस ने काफी सराहा है। इसके साथ ही अभिषेक की काफी तारीफ भी की है।
बता दें कि अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें लिखा था, ‘एक मकसद रखो, एक लक्ष्य रखो, कुछ इतना असंभव जो तुम पूरा करना चाहते हो, फिर दुनिया को यह साबित कर के दिखाओ कि वह असंभव नहीं है।’ लेकिन ये कमेंट यूजर को पसंद नहीं आया और उसने अभिषेक को बेरोजगार कह दिया।