Mumbai: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ऱिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अभिषेक के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी डेब्यू किया था. आज अभिषेक और करीना दोनों ने ही अपने 20 साल के एक्सपीरियंस को लेकर एक स्पेशल पोस्ट किया है.
अभिषेक ने शेयर किया पोस्ट…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा- ‘#RoadTo20 आज से 20 साल पहले जेपी जत्ता की फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया. आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है. रिफ्यूजी भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा. एक न्यूकमर को लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता. जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे. वो केयर करने वाले और अच्छा गाइडेंस देने वाले थे. पूरी कास्ट एंड क्रू काफी सपोर्टिव, धैर्यवान और हिम्मत देने वाली थी. सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान.’
आमिर ने मांगी मां के लिए दुआ, स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव
‘ये एक आशीर्वाद और फायदा है कि हम पिछले 20 सालों के काम को देख पा रहे हैं. कोई भी एक्टर आपको बताएगा, फिल्म बनाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. 20 साल सर्वाइव करना अकल्पनीय लगता है. सबसे अच्छा हिस्सा मुझे लगता है जैसे मैं अभी शुरू कर रहा हूं. मेरे पास साबित करने के लिए बहुत कुछ है. बहुत कुछ करने के लिए और मैं इंतजार नहीं कर सकता… हालांकि, ये मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था!’
करीना कपूर खान ने अपना पहला शॉट पोस्ट किया…
करीना लिखती है कि – ‘सुबह 4 बजे मेरा फर्स्ट शॉट…मैं आज सुबह 4 बजे उठी, मैंने शीशे में देखा और खुद से कहा ये जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसिजन था. कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और आत्म विश्वास के 20 साल. फैन्स के प्यार, सपोर्ट और ताकत के लिए मैं उन सब की आभारी हूं. थैंक्यू जेपी दत्ता. थैंक्यू अभिषेक इतने स्वीट को-स्टार होने के लिए और बाकी के लोगों को भी धन्यवाद जो इस फिल्म से जुड़े थे. Want to go back in time… #20YearsAndNotGivingUp.’
करीना आने वाले समय में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. ये फिल्म टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.