Goa Election 2022: गोवा में 40 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव, जानें क्या है जनगणना का आंकड़ा

0
413
Election 2022
Goa Election 2022: गोवा में 40 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव, जानें क्या है जनगणना का आंकड़ा

Goa Assembyl Election 2022: आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान हुआ है। आज दिन शनिवार को 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के दौरान ये फैसला सुनाया गया है. जिसमें वो बैठक के दौरान 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों (Election date 2022) का ऐलान कर दिया है।

आप सोच रहे होंगे की इस बार चुनाव 2022 में गोवा का कौन होगा सीएम ? इसी के चलते गोवा में चुनावी बिगुल बज गया है.गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं.चुनाव आयोग के ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया की गोवा में इस बार के चुनाव एक ही चरण में होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

बता दें की उत्तर प्रदेश, पंजाब,गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने आज चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। अब जानना ये होगा की आखिर कोरोना के चलते किन तारीखों पर होंगे विधानसभा चुनाव। कितने कक्षों में EVM रखी जाएगी ये देखना बाकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा शाम 3.30 बजे प्रेसवार्ता आयोजित कर पांचो राज्यों का चुनावी कार्यक्रम शुरू किया है।

जैसा की देश के राज्य गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं और यहां बीजेपी की सरकार है. गोवा में बीजेपी के अपने 25 विधायक हैं और साथ ही एक निर्दलीय का समर्थन है. बता दें हाल ही में गोवा सरकार में दो विधायकों कार्लोज अल्मेडिया और एलिना सालदना ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. गोवा में भी एक चरण में चुनाव होगा

क्या हो गोवा का जनगणना आंकड़ा ?

साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, गोवा एक हिंदू बहुल राज्य है. राज्य में करीब 66.08 प्रतिशत हिंदू (963,877 लाख) हैं. गोवा के दोनों जिलों (नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा) में हिंदू बहुल आबादी है. 15 लाख की आबादी वाले गोवा में 8.33 प्रतिशत आबादी मुस्लिमों (1.22 लाख) की है. हिंदुओं के बाद सबसे ज्यादा तादाद राज्य में ईसाइयों की है.

राज्य में करीब 25.10 प्रतिशत ईसाई (3.66 लाख) रहते हैं. ऐसे में गोवा में हिंदुओं के बाद सत्ता में सबसे ज्यादा दबदबा ईसाइयों का है. गोवा ऐसा राज्य है, जहां महज 0.04 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति रहती है.

यहां 0.10 प्रतिशत सिख और 0.08 प्रतिशत बौद्ध और जैन समुदाय के लोग रहते हैं. अन्य धर्मों को मानने वाले लोग सिर्फ 0.02 प्रतिशत हैं. प्रवासी या गैर-गोवा भारतीय मूल के निवासियों की आबादी 50% से अधिक है, जो मूल गोवा की आबादी से अधिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here