
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी (UPPCS 2021) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपीपीएससी ने गुरुवार को भर्ती का नोटिफिकेश जारी कर दिया था। इस साल 400 पदों के लिए आवेदन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पदों की संख्या ज्यादा भी हो सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन और भर्ती (UP PCS 2021) का विज्ञापन शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
यूपी के बिजली विभाग में निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
बता दें ये परीक्षा वो लोग दे सकते है (UPPCS 2021) जो 1 जुलाई 2021 को 21 साल की आयु पूरी कर रहे हों या उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा न हो। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1981 से पहले और एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी तरह दिव्यांग अभ्यर्थियों की आयु सीमा 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1966 के पहले का नहीं होना चाहिए। इसके अलावा बाकी आरक्षित अभ्यर्थियों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें अप्लाई
दरअसल, एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन (UPPCS News) आवेदन लिए जाएंगे। इस बार भी पीसीएस और एसीएफ-आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ होगी। आयोग ने विज्ञापन में वन विभाग के 15 पद घोषित किए हैं। ये पद शुरुआती परीक्षा के परिणाम तक कम और ज्यादा हो सकते है।
नौकरी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Job News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.