UP Police SI Recruitment 2021 की कब होगी परीक्षा, एग्जाम की तैयारी कैसे करें…

सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक आवेदन कर सकते है।

0
673
UP Police SI Recruitment 2021
सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक आवेदन कर सकते है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

यूपी में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट (UP Police SI Recruitment 2021) के लिए 9534 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन दिए जा सकते है। भर्ती के जरिए कुल 9534 पदों को भरा जाना है। जिसमें से 9027 पद सब इंस्पेक्टर के लिए है, 484 पद प्लाटून कमांडर के और 23 पद फायर ऑफीसर के लिए हैं।

कब होगी परीक्षा…

परीक्षा आयोजित करने को लेकर अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के आखिर में किया जा सकता है। सूचनाओं के लिए (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे, ताकि आपको परीक्षा की तारीख पता चल जाए। बता दें इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछली SI भर्ती से लगभग दुगनी हो गई है। 2016 के SI भर्ती में 3307 पदों के लिए करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

एग्जाम में करना पड़ सकता है इतना स्कोर

भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों (UP Police SI Recruitment 2021) की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है, इसलिए इस बार अभ्यर्थियों को थोड़ा ज्यादा स्कोर करना पड़ सकता है। ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की लिखित परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 330 से 340, OBC के अभ्यर्थियों के लिए 320 से 330, SC के लिए अ280 से 290 और ST के अभ्यर्थियों के लिए 230 से 240 के बीच रह सकता है।

तैयारी कैसे करें…

अभ्यर्थियों की मदद के लिए सफलता द्वारा एक स्पेशल बैच शुरू कर दी गई है। इस बैच से जुड़ने पर आपको 90 घंटे से भी ज्यादा की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस और 60 से भी ज्यादा PDF स्टडी नोट्स के साथ 10 घंटे का लाइव मॉक टेस्ट डिस्कशन, हर दिन 2 घंटे की कक्षा लगेगी,आप इस बैच से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और फ्री मॉक-टेस्ट और ई-बुक्स जैसी सुविधाएं घर बैठे ले सकते है। 

Also Read: यूपी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 काउंसलिंग postponed, जल्द तय होंगी नई तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here