नई दिल्ली: नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (NIOH) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
बता दें कि NIOH ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीशियन, अनुसंधान सहायक, आईटी अधिकारी के 1-1 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SSC ने JHT और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा के प्रवेश पत्रों को किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या 12वीं पास होना जरूरी है। 28 वर्ष तक की आयु वाले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही साक्षात्कार स्थल पर मूल स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ एक फोटो जरूर ले जाएं। साक्षात्कार की तिथि और समय : 05 और 06 दिसंबर 2019 को सुबह 10.00 बजे निर्धारित की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।