नई दिल्ली: ओडिशा के जाजपुर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गुवाहाटी शाखा के जनरल मैनेजर आशीष रंजन सामल की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आशीष रंजन सामल की लाश जाजपुर के एक होटल से मिली है। जाजपुर में वह अपने परिवार से मिलने के लिए आए थे, लेकिन यहां एक होटल में उनकी लाश मिली है। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आशीष सामल ओडिसा के जाजपुर जिले के रहने वाले थे। उनका शव जाजपुर के होटल के कमरे की छत के पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक आशीष 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने के लिए अपने पैतृक गांव आए थे, इसके बाद वह भुवनेश्वर में अपनी डॉक्टर पत्नी से मिलने के लिए गए। उनका बेटा जो 12वीं का छात्र है, वह अपनी मां के साथ ही रहता है।
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की हत्या के बाद ISI के निशाने पर हिन्दू नेता, पुलिस को मिले इनपुट…
जानकारी के मुताबिक आशीष उसी दिन भुवनेश्वर से वापस आ गए थे। वापस आने के बाद उन्होंने यहां चंदीखोल में अपने लिए एक कमरा बुक किया। शुक्रवार को जब काफी देर तक आसी, बाहर नहीं आए तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर जब पुलिस ने होटल पहुंचकर दरवाजा खोला तो देखा कि आशीष का शव पंखे से लटा हुआ है। इस मामले पर बाराचाना थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक जेना ने का कहना है कि आशीष सामल की मौत के अभी सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ये मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।