
New Delhi: दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट के पास एनकाउंटर (Delhi Encounter) में फज्जा मारा गया। पुलिस के मुताबिक जब स्पेशल सेल की टीम यहां पहुंची तो कुलदीप ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर (Delhi Encounter) कर दिया गया।
शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें फज्जा सरेंडर के दौरान फायरिंग (Delhi Encounter) शुरू कर दी और भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें से कई गोलियां गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को लगीं और वो मौके पर ढेर हो गया। जबकि उसके 2 गुर्गे योगेंद्र और भूपेंद्र पकड़े गए हैं।
मनसुख हिरेन की हुई हत्या-Anil,क्या गृह मंत्री की होगी छुट्टी?
मुठभेड़ में मारा गया था एक बदमाश
कुलदीप फज्जा (Kuldeep Fazza) को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन इजाल के लिए GTB हॉस्पिटल लेकर आई थी। दरअसल कुलदीप रोहिणी सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छिपा था। पुलिस जब इसे पकड़ने गई तब इसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा बचाव में चलाई गई गोली कुलदीप को लग गई। इसके बाद इसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुलदीप की मौत हो गई।
क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Crime News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.