Jammu Kashmir Stampede : मां वैष्णों देवी के मंदिर में भगदड़ से 12 की मौत, 14 श्रद्धालु घायल

भगदड़ मचने की बजह से 12 लोगों की मौत व 20 अन्य घायल, प्रधानमंत्री कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50 हज़ार रूपये की राशि देने का ऐलान

0
624
jammu kashmir stampede
Jammu Kashmir Stampede : मां वैष्णों देवी के मंदिर में भगदड़ से 12 की मौत, 14 श्रद्धालु घायल

Jammu kashmir : नए साल पर मां वैष्णों देवी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने की वजह से 12 लोगों की मौत लगभग 14 अन्य के घायल हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी नए साल पर बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो वेदी के दर्शन करने जाते हैं। भगदड़ की कोई ख़ास वजह नहीं बताई गई, इसकी मुख्य वजह सिर्फ ज्यादा भीड़ बताई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी व श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुँच गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की व अन्य  के घायल होने की भी पुष्टि की। घायलों को को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे से कई के गंभीर होने की आशंका भी जताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया। पीएम मोदी ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा जितेंद्र सिंह और नित्यानन्द राय से फ़ोन पर बात करके जायज़ा लिया और कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जाये और उनका हर सम्भव इलाज किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी (PM Modi) ने मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत देने का ऐलान किया

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये व घायलों को 50 हज़ार रूपये की राशि देने का ऐलान किया है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की है और घायलों का श्राइन बोर्ड की तरफ से सम्पूर्ण इलाज कराने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here