कोटा में बच्चों की मौत पर मायावती ने CM गहलोत पर साधा निशाना, की बर्खास्त करने की मांग

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब तक 104 बच्चों की मौत हो गई है। ऐसे में राज्य की अशोक गहलोत चौतरफा घिरी हुई है। इसी कड़ी में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

0
2120

लखनऊ: राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब तक 104 बच्चों की मौत हो गई है। ऐसे में राज्य की अशोक गहलोत चौतरफा घिरी हुई है। इसी कड़ी में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

मायावती ने ट्विटर के जरिए अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए लिखा, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय।

इसी के साथ उन्होंने दूसरा ट्वीट कर अशोक गहलोत को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।’

ये भी पढ़ें- कोटा में 104 बच्चों की मौत, जांच के लिए अस्पताल पहुंचेगी स्पेशल टीम

जे के लोन अस्पताल पहुंचेगी केंद्र की टीम
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक स्पेशल टीम राजस्थान के कोटा के जे.के. लोन हॉस्पिटल पहुंचेगी और हालातों का जायजा लेगी। इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर में शामिल होंगे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त और क्षेत्रीय निदेशक भी आज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

केंद्र ने दिया मदद का भरोसा
वहीं, केंद्र सरकार ने बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है। उन्होंने जानकारी दी कि बच्चों के बेहतर इलाज के लिए बाल रोग विशेषज्ञ की एक टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here