ITBP Recruitment 2022: भारत और तिब्बत बोर्डर पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के (मोटर मैकेनिक) की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दोनों पदों पर 150 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी की डिटेल्स
इस भर्ती अभियान से 78 रिसर्च एसोसिएट ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें मैकेनिकल डिजाइन, डिजाइन तैयारी रिपोर्ट और ड्राइंग, निरीक्षण, क्यूए और आपूर्तिकर्ताओं की दुकान पर परीक्षण, स्थापना और कमीशन, भौतिकी में आर एंड डी, कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान, हाइड्रोजन ऊर्जा के पद भी शामिल हैं।
ITBP कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022
नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के तहत वेतनमान और भत्तों का भरपूर लाभ दिया जाएगा।
ITBP Vacancy 2022
कॉन्स्टेबल – 58 पद
हेड कॉन्स्टेबल – 128 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 186
भर्ती की आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 27 नवंबर 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी जरुरी है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सरकारी जॉब के नोटिफिकेशन को ध्यान से जरुर पढ़ें।
चयन की प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया में पहले चरण में 1- PET / PST, दूसरे चरण में 2- दस्तावेज सत्यापन, लिखित टेस्ट, स्किल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और वहीं तीसरे चरण में 3- मेडिकल टेस्ट शामिल है।
कितना मिलेगा वेतन ?
हेड कॉन्स्टेबल को मैट्रिक्स के लेवल-4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये
वहीं कॉन्स्टेबल को मैट्रिक्स के लेवल- 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये